नगर परिषद यवतमाल के प्रभाग क्र.10 में हुआ रास्ते के काम का भुमिपूजन | New India Times

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

नगर परिषद यवतमाल के प्रभाग क्र.10 में हुआ रास्ते के काम का भुमिपूजन | New India Times

यवतमाल नगर परिषद अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 10 में इक्बाल शाह से यासीन खान के घर तक रास्ते का भूमिपूजन 6 फरवरी को किया गया। नगराध्यक्षा श्रीमती कांचनताई बालासाहेब चौधरी ने इस रास्ता निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया।

नगर परिषद यवतमाल के प्रभाग क्र.10 में हुआ रास्ते के काम का भुमिपूजन | New India Times

इस मौके पर बांधकाम सभापती विजय खडसे, नगरसेवक जावेद परवेज अंसारी, नगरसेविका श्रीमती ताहिरा बी अब्दुल हबीब तथा जाकिर भाई लीडर, जुल्फिकार अहेमद, बब्ली भाई, शेख जमीन, यासीन खान, हुसेन खान, समिउल्ला खान, अजीम सर, कासम भाई, हामदु भाई, आरिफ खान, मो. रिजवान भाई और नागरिक उपस्थित थे।

नगर परिषद यवतमाल के प्रभाग क्र.10 में हुआ रास्ते के काम का भुमिपूजन | New India Times

इस परिसर में विकास कामों का भुमिपूजन होने से नागरिक काफी खुश थे। गत कई दिनों से यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर था और खस्ता रास्ते से लोगों को गुजरना पडता था। अब विकास कामों को गति मिलने से नागरीक खुशी व्यक्त कर रहे हैं।

By nit