मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

यवतमाल नगर परिषद अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 10 में इक्बाल शाह से यासीन खान के घर तक रास्ते का भूमिपूजन 6 फरवरी को किया गया। नगराध्यक्षा श्रीमती कांचनताई बालासाहेब चौधरी ने इस रास्ता निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया।

इस मौके पर बांधकाम सभापती विजय खडसे, नगरसेवक जावेद परवेज अंसारी, नगरसेविका श्रीमती ताहिरा बी अब्दुल हबीब तथा जाकिर भाई लीडर, जुल्फिकार अहेमद, बब्ली भाई, शेख जमीन, यासीन खान, हुसेन खान, समिउल्ला खान, अजीम सर, कासम भाई, हामदु भाई, आरिफ खान, मो. रिजवान भाई और नागरिक उपस्थित थे।

इस परिसर में विकास कामों का भुमिपूजन होने से नागरिक काफी खुश थे। गत कई दिनों से यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर था और खस्ता रास्ते से लोगों को गुजरना पडता था। अब विकास कामों को गति मिलने से नागरीक खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
