मेलघाट में 500 शिशुओं की मौत के बाद हत्या का मामला किस पर दर्ज किया जाए: अजित पवार | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मेलघाट में 500 शिशुओं की मौत के बाद हत्या का मामला किस पर दर्ज किया जाए: अजित पवार | New India Timesआज पुरा देश असहिष्णुता से जुझ रहा है, समाज का कोई भी तबका सुरक्षित नहीं है, मीडिया भी खुलकर बोल नहीं पा रही है। नोटबंदी के कारण महंगाई चरम पर है। चुनाव के मद्देनजर भगवान राम के मंदीर का मुद्दा भुनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में बीते चार सालों में करीब 25 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली है। प्याज, कपास, केला, दूध, उत्पादक किसान परेशान है। बेरोजगारी कमाल की बढ चुकी है, ऐसा कडा प्रहार पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा पर किया है। वह प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा जामनेर में आयोजित संपर्क परीवर्तन यात्रा को संबोधीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदर्भ के मेलघाट में 500 नवजात शिशुओं की कुपोषण से मौत हो गयी है जिसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? किस पर हत्या का मामला दर्ज कराया जाए? पवार ने सुबे और केंद्र की भाजपा सरकारों के कामकाज को जमकर लताडा। मंत्री गिरीष महाजन द्वारा बारामती जीतने को लेकर किए गए बयान पर पवार ने कहा कि शायद EVM हैकिंग में हासिल अपनी महारत के चलते महाजन ने हमारे गृहनगर बारामती का चुनाव जीतने का दंभ भरा होगा। इस बात को लेकर अब हम लोग सतर्क हैं। किसका दायरा कितना है इस बात से मैं भलीभांति परिचित हूं। सत्ता का नशा सिर पर चढ़ना अच्छी बात नहीं है क्योंकि लोकतंत्र इस की इजाजत नहीं देता है। नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे ने भी अपने संबोधन में गिरीश महाजन को पिस्तुलराव कहते आडे हाथों लिया और कहा कि किसी समय चंदे से पार्टी चलाने वाले महाजन अब निकाय चुनावों में धनवर्षा कर रहे हैं। इतना सारा पैसा कहां से आ रहा है? महाजन के नेतृत्व में लडे गए सभी निकाय चुनावों (पालघर लोकसभा, जामनेर, जलगांव, धूलिया, शेंदुर्नी) में EVM में की गई गडबडी के साथ भाजपा ने अपार पैसा खर्च किया। इन चुनावों में भाजपा ने किसी पार्टी को नहीं बल्की लोकतंत्र को हराया है, अब तो EVM में पेपर लग चुका है इसलिए मैं महाजन को इसी मंच से चुनौती देता हूं कि अब वह स्वयं अपने निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव जीतकर दिखा दें, उनके खिलाफ़ हमें तो केवल 25 हजार वोट जुटाने हैं। रही बात उनके द्वारा बारामती जीतने के बयान की तो पहले महाजन अपने निर्वाचन क्षेत्र से किसी एक गांव को आदर्श ग्राम बनाकर दिखा दें। राष्ट्रवादी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने अपने भाषण के दौरान मीडिया वैन की स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी के पूर्वावर्ती वीडियो बयानों को चलाकर जनता से मोदी जी के दोगलेपन का पर्दाफाश किया। मंच पर अरुण गुजरा थी, जयदेव गायकवाड, रविंद्र पाटील, कल्पना पाटील, ऐश्वरी राठोड, गुलाबराव पाटील, राजीव देशमुख, संतोष चौधरी, गफ्फार मलिक, चित्रा वाघ, अभिषेक पाटील, सरोजनी गरुड, प्रमोद पाटील, पारस ललवाणी, संजय गरुड, प्रदीप लोढा समेत तहसील के पार्टी पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading