जंगल में युवती के साथ बदसलूकी कर मारपीट करने का वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे | New India Times

इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ दमोह (मप्र), NIT:

जंगल में युवती के साथ बदसलूकी कर मारपीट करने का वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे | New India Times

बीते दिनों दमोह में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी जिसमें नोहटा थाना अंतर्गत हथनी वन क्षेत्र में कुछ दरिदों ने एक नाबालिग युवती और उसके साथ एक युवक की पिटाई और बदसलूकी कर पैसों की मांग की थी और उसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस घटना ने समाज के हर तबके को झकझोर कर रख दिया था। घटना के दूसरे ही दिन नगर के कुछ सामाजिक संगठन सक्रिय हुए जिसकी लिखित शिकायत दमोह एसपी कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल से की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदन लेकर सभी लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया और फिर जिस कार्य योजना के लिए दमोह पुलिस अधीक्षक हमेशा से जाने जाते हैं वही तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की सघन तलाशी और जानकारी जुटाने के आदेश देते हुए दमोह देहात और नोहटा पुलिस को आदेशित किया, वहीं नाबालिग युवती का बयान महिला उप निरिक्षक के समक्ष दर्ज कराये इसके अलावा बच्ची को पूरी संवेदनशीलता के साथ महिला पुलिस अधिकारी और खुद पुलिस अधीक्षक ने तनाव मुक्त, भय रहित रहने की समझाइश दी और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की बात कही। युवती के कथनों के आधार पर उक्त घटना के सम्बंध में थाना नोहटा में अप0 क्र0 19/19 धारा 354, 294, 506, 384, 34, 363, 366ए ताहि 7/8. 13/14एवं 17 पास्को एक्ट के मामले में आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर विवेचना में लिया। प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपियों में सद्दाम, इरफान, अफजल एवं आरिफ सभी निवासी चिरई चोंच को चंद घंटों में ही गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर वीडियो वायरल करने वाले कमोद लोधी निवासी खमरिया, मनोज पटेल निवासी जबलपुर नाका एवं एक अन्य बाल अपचारी के विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही की गई। इस घटना में अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही से जहाँ अभिवावकों व आम जन मानस में पुलिस की कार्यवाही के प्रति भरोसा जगा है तो वहीं अपराधियों को भी इस तरह की कार्यवाही से सबक मिलेगा साथ ही उन नव युवकों को भी नसीहत मिलेगी जो ऐसे जंगली इलाकों में घूमने जाते हैं। इन सबके वावजूद एक बार फिर दमोह पुलिस कप्तान एस पी विवेक अग्रवाल के दिशा निर्देशन में दमोह पुलिस को एक बड़े मामले में सफलता मिली जो काबिले तारीफ है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading