सीकर जिले में एक दर्जन से आधिक पुर्व विधायक लगे हैं जनता की सेवा में | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर ( राजस्थान ), NIT; ​सीकर जिले में एक दर्जन से आधिक पुर्व विधायक लगे हैं जनता की सेवा में | New India Times

शेखावाटी जनपद के दिल कहलाने वाले सीकर जिले में पिछले कुछ सालों में रामदेव सिंह महरिया, झाबरमल सुण्डा, भवरु खां व सावरमल मोर जैसे पुर्व विधायकों के बाद कल नीमका थाना के पुर्व विधायक मोहन मोदी दुनिया छोड़ कर हमारे मध्य से चले गये लेकिन ईश्वर का करम है कि काफी पुर्व विधायक तंदरुस्ती के साथ दिन रात जनता की सेवा में लगन के साथ जिले में हमारे मध्य कार्यरत हैं।

 हालांकि निमका थाना से फूलचंद गुर्जर, रमेश खण्डेवाल, श्रीमाधोपुर से दिपेन्द्र सिंह शेखावत, रामचन्द्र सुण्डा , खण्डेला से महादेव सिंह व रामचन्द्र सुण्डा , दांतारामगढ से अजय चोटाला, अमराराम, धोद से अमरा राम, पेमाराम, सीकर से गोरधन सिंह, रड़मल सिंह, घनश्याम तिवाड़ी, राजेन्द्र पारीक, राजकुमारी शर्मा लक्ष्मनगढ से परशराम मोरदिया, केडी बाबर, केशरदेव मेहरडा व फतेहपुर से अश्क अली व दिलसुख राय चोधरी बतोर पुर्व विधायक हमारे मध्य मोजूद हैं। जिनमें 1972 के पहले विधायक बनने वालों में केवल रामचन्द्र सुण्डा ही हैं। वही घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर से विधायक हैं।​सीकर जिले में एक दर्जन से आधिक पुर्व विधायक लगे हैं जनता की सेवा में | New India Timesदुसरी तरफ कुदन गांव के निवासी धोद, सीकर, फतेहपुर, खण्डेला व श्रीमाधोपुर से विधायक रहे तो मुण्डवाड़ा निवासी धोद व दांतारामगढ से विधायक रहे हैं। जिले में गोपालसिंह खण्डेला व बंशीधर खण्डेला व हरलाल सिंह खर्रा व झाबरसिंह खर्रा पिता पुत्र विधायक एक ही विधानसभा से विधायक बनने में कामयाब हुये हैं। दुसरी तरफ सीकर के मरहुम पुर्व सांसाद श्री किशन मोदी के बेटे विष्णु मोदी अजमेर जिले से विधायक बने थे। कुदन निवासी पुर्व विधायक रामदेवसिंह महरिया के भतीजे सुभाष महरिया सीकर से सांसद व दुसरे भतीजे नन्द किशोर महरिया फतेहपुर से विधायक बनने में कामयाब रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading