शीतलहर के चलते गुना में नर्सरी से आठवीं तक बुधवार को अवकाश घोषित | New India Times

इदरीस मंसूरी, ब्यूरो चीफ, गुना (मप्र), NIT:

गुना जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक बार फिर अवकाश घोषित किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गुना जिले के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय, नवोदय, CBSE, ICSE, अनुदान प्राप्त, मदरसा बोर्ड तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बुधवार, 7 जनवरी 2026 को अवकाश रहेगा।

इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी अत्यधिक ठंड के कारण अवकाश घोषित किया जा चुका है। लगातार तीसरे दिन का अवकाश मिलने से छोटे विद्यार्थियों को ठंड से राहत मिलेगी।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व निर्धारित प्री-बोर्ड और अन्य परीक्षाएँ पहले से तय समय-सारणी के अनुसार ही संचालित होंगी। साथ ही, इस अवधि में सभी शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय समय पर उपस्थित रहकर आवश्यक एवं लंबित शासकीय कार्य पूर्ण करेंगे।

By nit