गुमशुदगी की सूचना पर तेजी से हरकत में आई पुलिस, नाबालिग बालिका सकुशल दस्तयाब | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना ऐशबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग बालिका (उम्र 15 वर्ष) को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दिनांक 04.01.2026 को नाबालिग की मां, निवासी थाना ऐशबाग, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी भोपाल अकैडमी के पास कोचिंग पढ़ने गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई। आसपास एवं मोहल्ले में तलाश करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला।

माँ ने आशंका व्यक्त की कि कोई अज्ञात व्यक्ति बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस पर थाना ऐशबाग में अपराध क्रमांक 07/2026, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों—पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी तथा पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अखिल पटेल—ने तुरंत प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज श्री उमेश तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक लक्ष्मण राई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अवलोकन किया और लगातार तलाश जारी रखी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग बालिका 80 फीट रोड क्षेत्र में घूमती दिखाई दी है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने बालिका को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया।

टीम के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही:
उपनिरीक्षक लक्ष्मण राई, उपनिरीक्षक गनपत सिंह, उपनिरीक्षक भावना तोमर, प्रधान आरक्षक मोनिका, आरक्षक आशीष दुबे, ओमप्रकाश, सुनील माधव एवं श्लोक पाठक।

By nit