आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिन्दवाड़ा (मप्र), NIT:
कोतवाली थाना अंतर्गत छोटा तालाब साकेत होटल में चल रहे जुआ फड़ पर बीती रात कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कर जुआरियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पकड़ाए सभी जुआरियों को सबक सिखाने के लिए जुलूस निकालकर उनके खिलाफ 151 की कार्यवाही भी की है।

मौके से पुलिस ने 20 हजार नगद सहित नीरज निर्मलकर निवासी कोष्टी मोहल्ला, पुराना छापाखाना, शुभम गोदरे निवासी शारदा चौक, आदित्य केवट निवासी नोनिया करबल, थाना देहात, भरत उर्फ गोल्डी यादव निवासी कोलाढाना, आयुष भाकरे निवासी तारा कॉलोनी,अभिषेक चौधरी निवासी बरारीपुरा, आदेश गुप्ता निवासी बुधवारी बाजार, आशीष सराठे निवासी तिलक चौक रघुवंशीपुरा, हर्ष सराठे निवासी तिलक चौक, विशाल चौहान निवासी शारदा चौक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके खिलाफ 151 सहित जुआँएक्ट के तहत कार्यवाही की है।
