मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में थाना रोजा प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार।मुखबिर की सूचना पर राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार आदि पुलिस टीम ने थाना रोजा क्षेत्र के अंतर्गत होंडा ब्रिज के पास सीतापुर रोड से बाइक सवार मनोज जिला शाहजहांपुर, अवनीश थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर, शमशाद निवासी ग्राम नौगांव मुबारकपुर थाना कलान जिला शाहजहांपुर को 1 किलो 88 ग्राम अवैध अफीम के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग अफीम की खेती करने वालों के यहां काम करते हैं और वहीं से थोड़ी-थोड़ी अफीम छुपा कर लाते हैं और अधिक मात्रा में इकट्ठा हो जाने पर हम लोग उसे जगह-जगह जाकर ग्राहक ढूंढ कर बेच देते हैं।
क्षेत्र अधिकारी सदर ने बताया कि थाना राजा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन लोगों को रोकर चेकिंग की तो उनके पास से 1 किलो 88 ग्राम अफीम बरामद की गई साथी जब से ₹1200 व एक मोबाइल भी जप्त किया है बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.