SBI ने सीएसआर फण्ड से 60 लाख रूपये की लागत से देवराह बाबा घाट पर सोलर ऊर्जा प्रकाश की व्यवस्था की... | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

SBI ने सीएसआर फण्ड से 60 लाख रूपये की लागत से देवराह बाबा घाट पर सोलर ऊर्जा प्रकाश की व्यवस्था की... | New India Times

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा सीएसआर फण्ड से वृन्दावन में देवराह बाबा घाट पर 85 सोलर लाईट लगायी गयी। देवराह बाबा घाट पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादूर सिंह एवं भारतीय स्टेट बैंक के अपर महाप्रबंधक राजीव मिश्रा के द्वारा घाट पर सभी लाइटों का शुभारंभ यमुना जी आरती एवं विधि विधान के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि बतौर पधारे एमवीडीए के उपाध्यक्ष श्याम बहादूर सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देवराह बाबा घाट पर 85 सोलर लाइट लगवायीं गयीं हैं यह एक सराहनीय कार्य है जिसके होने से वृन्दावन में देवराह बाबा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब अन्धेरे से निजात मिलेगी रोशनी की ओर एसबीआई ने एक कदम बढ़ाते हुए करीब 60 लाख रूपये सीएसआर फण्ड से खर्च किये हैं. इससे आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं में भी बढ़ोत्तरी होगी।

अपर महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने कहा कि मथुरा जनपद में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए पहले शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को साईकल वितरण एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सोनोग्राफिक मशीन आदि उपकरणों को देते हुए समाज में अहम भूमिका निभायी है। इस अवसर पर मथुरा जनपद के क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तम कुमार इस्कॉन शाखा के प्रबन्धक अनुराग वर्मा,प्रबन्धक हरीओम शर्मा, प्रबन्धक मानव संसाधन सविता दहिया,छावनी शाखा प्रबन्धक एवं देवराह बाबा आश्रम के साधु सन्त आदि विशेष रूप से मौजुद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading