नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

बैसारन में ख़ुफ़िया तंत्र की ओर से हमले के इनपुट होने के बाद भी कोताही बरतकर मोदी सरकार ने 25 भारतीय नागरिकों को आतंकियों के अत्याचार का शिकार बनने दिया। जाति नहीं धर्म पूछकर मारा इस प्रकार के सांप्रदायिक कैंपेन में नाकाम हो चुके बीजेपी के कुछ मंत्री ऑपरेशन सिन्दूर के नायकों और भारतीय सेना का लगातार अपमान कर रहे हैं। ट्रंप द्वारा किए गए युद्ध विराम का जश्न मनाने वाली पार्टी के नेता अपने जन्मदिन को पहलगाम हमले की आड़ में PM Care फंड निवेश के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

युद्धविराम के बाद विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा था कि “हमले का यह तरीका J&K और शेष राष्ट्र दोनों में साम्प्रदायिक दंगे भड़काने के उद्देश्य से प्रेरित था इसका श्रेय सरकार और नागरिकों को दिया जाना चाहिए कि इन प्रयासों को विफल कर दिया”। ऐसी नाजुक स्थिति में देश की जनता ने अपने भारतीय एकजुटता की जो मिसाल पेश करी उसकी असल अलख भारत जोड़ो यात्रा ने जगाई है।
कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई दो चरणों में निकली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश के भीतर मनुवादियों द्वारा पनपने दिए जा रहे विषमतावादी हालातों को जनता के बीच सामान्य किया। राइट विंग गोदी मीडिया और उसका खड़ा किया झूठ का साम्राज्य तेजी से ख़त्म हो रहा है। अपर्णा सिंह द्वारा 2017 में निर्मित फ़िल्म इरादा में नसीरुद्दीन शाह की जुबानी बया किया गया एक शेर पाठकों के लिए पेश करते हैं। जलते घर को देखने वालों भुस का छप्पर आपका है , आग के पीछे तेज हवा आगे मुक़द्दर आपका है, उसके कत्ल पर मैं भी चुप था , मेरी बारी अब आई मेरे क़त्ल पर आप भी चुप हो अगला नंबर आपका है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.