संभागीय प्रेक्षक मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

संभागीय प्रेक्षक मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण | New India Times

संभागीय प्रेक्षक सेवानिवृत्त आई ए एस श्री के एम गौतम द्वारा परीक्षा प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री एच एस विश्वकर्मा की उपस्थिति में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के केंद्रों का निरीक्षण किया। जिनमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय हाई स्कूल कैलाश मार्ग हुडा झाबुआ एवं शासकीय हाई स्कूल (बुनियादी) विवेकानन्द कालोनी सज्जन रोड झाबुआ में बनाये गये परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2025 आयोजन 16 फरवरी 2025 को दो सत्र में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 2:15 बजे से 4:15 बजे तक जिला मुख्यालय पर 03 केंद्रों पर आयोजित होगी।

संभागीय प्रेक्षक मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण | New India Times

जिले में तीन परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से 1152 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिसमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 600 परीक्षार्थी, शासकीय हाई स्कूल कैलाश मार्ग हुडा झाबुआ में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 200 परीक्षार्थी एवं शासकीय हाई स्कूल (बुनियादी) विवेकानन्द कालोनी सज्जन रोड झाबुआ में बनाये गये परीक्षा केंद्र में 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

संभागीय प्रेक्षक ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्हें अवगत कराया गया कि आकस्मिक निरीक्षण हेतु फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए है, तीनों परीक्षा केन्द्रों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की व्यवस्थित ड्‌युटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, कंट्रोल रूम के में ड्यूटी अधिकारियों के नम्बर 9406643877 और 9926326218 है। इस दौरान एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading