शरीफ़ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत पगिया में स्थित रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक गीत संगीत प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय लोकगीत, भजन, एकांकी काफी सराहनीय रही, मुख्य अतिथि सांसद छोटे लाल खरवार बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश की भविष्य है इन्हें शैक्षणिक रूप से संवारना एवं निखारना हर समाज के व्यक्ति का पहला कर्तव्य होना चाहिए, शिक्षित युवा पीढ़ी ही सुंदर भारत का निर्माण कर सकती है, अति विशिष्ट अतिथि भाजयुमो प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल ने कहा कि हमारा जनपद शिक्षा का स्तर अभी काफी पिछड़ा हुआ है। शासन स्तर से एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना चाहिए।

जिससे ऐसी शिक्षा की व्यवस्था हो कि जनपद के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि जब तक अच्छी शिक्षा एवं अच्छे संस्कार से हमारे बच्चों को पूर्ण रूप से योग्य नहीं बना दिया जाता तब हमें हर सम्भव प्रयास जारी रखना चाहिए, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि हमारे नन्हें मुन्ने बच्चे कल के भविष्य है, इन्हीं के कन्धों पर विकसित राष्ट्र का भार आने वाला है, भाजयुमो के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी, गोपाल सिंह वैद्य, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जिला संयोजक हाजी सलीम हुसैन, बी एन यादव,मौलाना हिफाजत हुसैन, सरताज अहमद, धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे, प्रबन्धक शरीफ अहमद खान एवं संस्थापक वकील अहमद खान ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। सभा का समापन भारतीय किसान मोर्चा के जिला महामंत्री गोपाल सिंह वैद्य ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.