नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र में सातारा के बाद जलगांव एक ऐसा जिला है जिसे चार चार मंत्री मिले हैं, तीन कैबिनेट एक केंद्रीय राज्य मंत्री। देवेन्द्र फडणवीस कैबिनेट के मुकाबले मोदी सरकार कि केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे का जिला प्रशासन पर प्रभाव साफ़ साफ़ मालूम पड़ता है। खडसे ने जिलाधीश आयुष प्रसाद को तलब कर रावेर संसदीय क्षेत्र मे जारी बुनियादी विकास ढांचे की समीक्षा की। PM आवास, PM जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, RDSS के कामों का निपटारा करने के सख्त आदेश दिए। यावल में 50 बेड का सरकारी अस्पताल उन्नत किया जाना है उसकी इमारत तथा प्रांत अधिकारी कार्यालय के लिए जमीन आबंटन मे शीघ्रता लाने की सूचना दी। कपड़ा मंत्री संजय सावकारे ने भुसावल शहर MIDC की प्रगति को लेकर प्रशासनिक विकास कामों का ब्यौरा लिया।

स्टेडियम के लिए प्रयास करें खडसे: रावेर संसदीय क्षेत्र में आनेवाले जामनेर विधानसभा क्षेत्र में तीस साल में पांच एकड़ का एक खेल स्टेडियम नही बन पाया है। रक्षा खडसे मोदी सरकार में युवक कल्याण और खेल मंत्रालय की प्रमुख है। जामनेर में भारतीय रेल की 25 एकड़ जमीन खाली पड़ी है इसी को राज्य सरकार को स्थानांतरित करवा दिया गया तो एक शानदार स्टेडियम बनाने का रास्ता खुल जाएगा। इस जमीन की शिफ्टिंग की फाइल को पास करवाने के लिए खडसे प्रयास करे ऐसी मांग जनता कर रही है। विदर्भ कोंकण विभाग के मंत्री गिरीश महाजन की ओर से जलगांव के जामनेर में कल इंटरनेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सादर आमंत्रित है। देश के इतिहास में पहली बार किसी इंटरनेशन खेल प्रतियोगिता को खुले मैदान में संपन्न कराया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.