सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर की उर्दू विभाग की प्रभारी प्रोफेसर फरजाना अंसारी को मिली पीएचडी की उपाधि | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर की उर्दू विभाग की प्रभारी प्रोफेसर फरजाना अंसारी को मिली पीएचडी की उपाधि | New India Times

सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर की उर्दू विभाग की प्रभारी प्रोफेसर और अपने समय के प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय हाजी शीश मोहम्मद पहलवान की पुत्री, शहर की जानी-मानी राजनीतिक एवं सामाजिक शख्सियत आसिफउर रेहमान अंसारी की पत्नी डॉ. फरजाना अंसारी को उनके शोध शीर्षक “जावेद अंसारी की साहित्यिक सेवाएँ: एक शोधात्मक एवं आलोचनात्मक अध्ययन” पर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल ने डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की है।

इतिहासिक शहर दारूस-सुरूर बुरहानपुर के प्रसिद्ध शोधकर्ता, इतिहासकार, साहित्यकार और कवि मरहूम जावेद अंसारी ख़ैराती बाज़ार बुरहानपुर की शख्सियत किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके निधन के बाद उनकी साहित्यिक सेवाओं पर शोध किए जाने की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे बुरहानपुर की प्रतिभाशाली बेटी डॉ. फरज़ाना अंसारी ने अपनी मार्गदर्शक डॉ. बिल्किस जहां (भोपाल) के निर्देशन में तीन वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दस्तावेज़ी रूप में प्रस्तुत किया है,इसे बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय ने स्वीकार कर पीएचडी की उपाधि प्रदान की।

शोध के दौरान डॉ. फरज़ाना अंसारी ने बुरहानपुर से भोपाल तक कई बार यात्रा कर इस शोध कार्य को पूरा किया। इस कठिन समय में उनके पति आसिफ उर रेहमान अंसारी हर कदम पर उनके साथ रहे। डॉ. फरजाना अंसारी ने इस उपलब्धि पर अपनी मार्गदर्शक डॉ. बिल्किस जहां, सभी पुस्तकालय प्रभारियों और अपने जीवनसाथी आसिफ उर रेहमान अंसारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।

डॉ. फरजाना अंसारी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर सेवा सदन कॉलेज, बुरहानपुर के प्रिंसिपल डॉ. एस. एम. शकील, सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर की प्रबंधन समिति के सचिव अली असगर टाकलीवाला, प्रिंसिपल मोहम्मद इस्माइल वफ़ाती खोकर, टीचिंग और गैर-शिक्षण स्टाफ, जावेद अंसारी के भतीजे हमीदुल हक़ फहमी, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर बुरहानपुर रत्न डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, सीनियर पत्रकार इकबाल अंसारी आईना, डॉ. आसिफ़ उर रेहमान अंसारी,ज़हीर अनवर अंसारी, डॉ. वसीम इफ्तिखार, डॉ. शबाना निकहत, खदीजा अंसारी, अल्ताफ अनवर, शरार आसिफी, वकार आसिफ, डॉक्टर फ़रज़ाना के बड़े भाई अनीस अंसारी, एडवोकेट शाहिद अंसारी, और कई शिक्षाविदों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading