त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश सरकार के विपक्ष के नेता उमंग सिंघार गुरुवार को रात्रि देवरी प्रवास पर रहे जहाँ दमोह से होते हुए देवरीविधानसभा के झमारा व रमखिरिया पहुंचे जहाँ अनुसूचित जनजाति वर्गों के लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्या सुन भाजपा सरकार पर आदिवासी वर्गों पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिजली पानी आदि शासन कि कोई योजना नहीं मिल रही सरकार सिर्फ दिखावा करती है उन सभी की मांग को लिखित रूप से लेकर विधानसभा में बात रखने का सभी को आश्वासन दिया। वहीं महाराजपुर पहुंचने पर देवरी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष बाबा राजोरिया ने सैकड़ों कि संख्या मे गाजे बाजे फूल माला श्री फल के साथ भव्य स्वागत किया वही देवरी नगर आगमन पर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने नगरपालिका तिराहा पर फूल माला से अपनी टीम के साथ स्वागत किया तो वही देवरी के कांग्रेस नेता शुभम मिश्रा ने अपनी होटल पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया नेता प्रतिपक्ष के काफिल के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन के वहनों का काफिला रहा।
पटेल वार्ड पार्षद ने मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का किया भव्य स्वागत, दिया ज्ञापन
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी के देवरी विधानसभा आगमन पर पूर्व मंत्री हर्ष यादव जी के नेतृत्व में सैकड़ों जगह स्वागत कार्यक्रम रखे गए थे जिसमे पटेल वार्ड पार्षद त्रिवेंद्र जाट की तरफ से वार्ड वासियों ने फूल माला,आतिश बाजी कर,फूल बर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। जिस दौरान पार्षद ने मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार को पटेल वार्ड देवरी की ढेर सारी समस्याओं को लेकर मौखिक रूप से अवगत कराकर व्यथा सुनाई एवं उनसे वार्ड विकास में हो रही समस्याओं एवं भेदभाव को लेकर सहयोग करने का निवेदन कर वार्ड की सभी समस्याओं को लेकर वार्ड वासियों मित्र मण्डली के साथ लिखित ज्ञापन दिया जिसमे उमंग सिंघार ने भी पूण रूप से आश्वासन दिया कि पटेल वार्ड पर विशेष ध्यान देने भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करूंगा एवं पटेल वार्ड की अन्य नगरीय प्रशासन विभाग अधिकारीयों सम्बंधित समस्याओं को लेकर विधानसभा में याचिका भी लगाऊंगा। पटेल वार्ड के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष का काफला रेस्ट हॉउसपंहुचा जहा देवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय ब्रजपुरिया सुरेंद्र सींग राजपूत आँचल आठया पवन लोधी अंकुर नायक के नेतृत्व मे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दुबारा नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सतीश राजोरिया सुख देव अरेले राजू दीक्षित ब्रजभान पटेल पवन लोधी रविंद्र लोधी सचिन नामदेव संतोष जाट भीकम जाट धर्मेंद्र साहू बिट्टू सोनी आदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं युवा कांग्रेस के लोग शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.