रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह 13 फरवरी 2025 गुरुवार साय: 4.00 बजे कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल उपस्थित रहे। जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने माह जनवरी 2025 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए।
कलेक्टर नेहा मीना ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवा के दौरान किस प्रकार से हम अपनी दिनचर्या पर व्यस्त रहते हैं अब सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं दी गई।
इस सम्मान सह बिदाई समारोह में मो हनीफ पटेल, जुवानसिंह हरवालिया, प्रमोद कुमार गुप्ता, कैलाश चन्द्र शर्मा, राजेश परमार, सुरेश बाबु शर्मा, रतनसिंह बघेल, योहन वसुनिया, मोहन सिंह नायक, घनश्याम बारिया, चेतन कुमार जैन, खिमराज मुनिया, योगेश रामपुरिया, श्रीमती आशा शाह, कांता मैडा, आग्नेश डामोर को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.