आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

चौकी सिंगोडी, थाना अमरवाड़ा पुलिस ने स्कूल के बाहर एक छात्र पर सर्जिकल ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। घटना 28 जनवरी 2025 की है, जब 17 वर्षीय मयूर बागछार, निवासी सिंगोडी, जो हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोडी में कक्षा 9वीं का छात्र है, स्कूल की छुट्टी के बाद बाहर निकला। उसी समय, सिंगोडी निवासी राहुल साहू वहां पहुंचा और कुशवाहा से बातचीत करने पर आपत्ति जताते हुए मयूर से वाद-विवाद करने लगा।
बातचीत के दौरान उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और अचानक सर्जिकल ब्लेड से मयूर के गले पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित मयूर बागछार की शिकायत पर चौकी सिंगोडी थाना अमरवाड़ा में प्रकरण क्रमांक 71/2025 दर्ज किया गया। इस मामले में धारा 296, 109(1), 351(3) बीएनएस एवं 3(2)v एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए साइबर सेल की मदद ली और कुछ ही घंटों में आरोपी राहुल पिता शंकराम साहू (25 वर्ष), निवासी बस स्टैंड, सिंगोडी, थाना अमरवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड भी जब्त किया गया। पुलिस की इस तत्परता से अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.