मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत धोबहा मुस्तहकम में जागृति प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का किया उद्घाटन | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत धोबहा मुस्तहकम में जागृति प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति कार्यालय का किया उद्घाटन | New India Times

आज 25 जनवरी 2025 को मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार द्वारा विकास खण्ड-खुनियांव के ग्राम पंचायत धोबहा मुस्तहकम में जागृति प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय समिति कार्यालय (सीएलएफ) का उद्घाटन किया गया। निरीक्षण के समय श्री अरुण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, खुनियांव सहित ग्राम प्रधान सचिव एवं समूह की महिलाओं की उपस्थित रही। योजनान्तर्गत इस कार्यक्रम में 12 ग्राम संगठन की महिलाओं एवं अन्य ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सीएलएफ की अध्यक्षा श्रीमती बीना, सचिव कृष्णावती एवं बैठक में उपस्थित सभी समूह के सदस्यों से वार्ता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएलएफ के कार्यालय संचालित होने से रोजगार परख गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। समूह की महिलाओं को ग्राम में उद्यम स्थापित करने तथा सभी महिलाओं को रोज़गार परख गतिविधियों में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया।

By nit