वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

मंडी समिति के गल्ला मंडी में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत किसानों की समस्याओं को लेकर हुई, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ, बड़ी संख्या में किसान इस महापंचायत में शामिल हुऐ, अनेके जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल हुऐ, किसानों की समस्या, गन्ने का भुगतान समय पर न होना, डीएपी खाद की काला बाजारी, छुट्टा जानवर, पराली के माध्यम से किसानों का शोषण सहित अन्य बिन्दु रहे, उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार को 9 सूत्री ज्ञापन दिया गया। किसानों की महा पंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश को अमेरिका की तरह पूंजी पतियों के हाथों में देने की तैयारी हो रही है हम लोग मजदूर की तरह काम करेंगे।
उन्होंने कहा अडानी को लाभ पहुंचने के लिए कश्मीर का सेव बंद कर हिमाचल का सेव निर्यात करने की योजना चल रही है अगर देश में कश्मीर का सेव नहीं आएगा तो सेव के दाम आसमान छू जाएंगे, समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष से दूर भाग रही है लाठी खाने की हिम्मत नहीं रही, गन्ने का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, स्मार्ट मीटर न लगाया जाए और बिजली फ्री की जाए जंगली जानवर से मृत्यु हो जाने पर किसान को 15 लाख का मुआवजा दिया जाए। पराली की पत्ती का समाधान किया जाए डीएपी एवं एमपी खाद की समस्या का समाधान किया जाए।
धान की खरीद में हुई घोटाले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, किसानों को उचित बिजली दिन में दी जाए, वाध के हमले में जान गवाने बाले किसान को उचित मुआवजा मिले, जंगली जानवर व आवारा पशु मुख्य समस्या, विझुत वितरण जो प्राइवेट हाथों में जा रहा है उसको किसान यूनियन का पूर्ण समर्थन, इवीएम पर भरोसा करना ठीक नही,विपक्ष के लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा, सभल सर्वे टीम निष्पक्ष जांच करे।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह, महामंत्री मोनू यादव, श्यामू शुक्ला, विजय आनंद, शाहजहांपुर हरदोई सीतापुर सहित अन्य जनपदों के जिला अध्यक्षों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मोनू यादव ने किया, कार्यक्रम में थानों की पुलिस, प्रशासन अधिकारी, कई उप जिला अधिकारी, तहसीलदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.