मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विगत कुछ दिनों पूर्व राजपुरा गेट के बाहर मुख्य मार्ग (रोड) पर पुराने परकोटे को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा है। हाईवे होने के कारण इस रोड पर यातायात का भारी दबाव रहता है। पिछले दिनों क्षेत्रीय सांसद ने विभागीय उच्च अधिकारियों के साथ शहर के कुछ मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर एक सप्ताह में पेंच वर्क पूरा करने की निर्देश दिए थे। उसके उपरांत भी सांसद जी का निर्देश हवा हवाई हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पिछले 10 दिनों से रोड बन गया है। पर इसे बिना पानी दिए रोड सुख रहा है। फिर भी इसे आवागमन के लिए चालू नहीं किया जा रहा है, न ही कोई इस ओर ध्यान दे रहा है। यह स्थल एक्सीडेंट पॉइंट बनता जा रहा है। यहां सीलम पुरा से आने वाले रोड सहित 5 और का मार्ग को जोड़ता है। देखा जा रहा है कि यहां आम जनता की रोज़ एक दूसरे से उलझने होती रहती है। आम जनता का ऐसा मानना है कि जागरूक जनप्रतिनिधिगण और जिम्मेदार अधिकारीगण अपनी जिम्मेवारी से बच रहे है। जनहित में यहां का चल रहा निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करवा कर आम जनमानस को राहत प्रदान की जावे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.