अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल साइबर पुलिस ने APK फाईल को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि अज्ञात नंबर से या किसी व्हाटसअप ग्रुप में किसी नंबर से अगर आपको आमंत्रण संबंध में APK फाईल या पीएम आवास योजना संबंधी APK फाईल भेजी जाती है, तो सावधान हो जाए। यह इनवेटेशन कार्ड / पीएम आवास से संबंधित नहीं है यह एक खातरनाक APK फाईल है। अगर आप इसे अपने मोबाईल में इंस्टॉल करते हैं, तो आपका मोबाईल हैक हो सकता है।
अतः आप से निवेदन है कि व्हाट्अप ग्रुप अथाव लिंक के माध्यम से प्राप्त हो रही किसी भी प्रकार की APK फाईल इंस्ट्रॉल न करें, और होने वाले सायबर अपराध से बचे। सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 1930 या 9479990636 पर दें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.