रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

अपनी विधानसभा के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके के विशेष आग्रह पर भोपाल के चिरायु मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल द्वारा जुन्नारदेव के शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ठ विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किये गए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जाँच कराने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र के मरीजों एवं उनके परिजनों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

शिविर में पहले दिन उच्च स्तरीय जाँच, उपचार एवं सेवा की चर्चा क्षेत्र में फैलते ही दूसरे दिन भारी भीड़ सुबह से ही शिविर स्थल पर पहुँच गई। अचानक बढ़ी भीड़ को भी व्यवस्थापकों ने थोड़ी देर की मशक्कत के बाद व्यवस्थित कर सुगमता से शिविर का संचालन करने में सफलता प्राप्त कर ली। स्वास्थ्य शिविर में साधरण से लेकर गंभीर बीमारियों की जाँच एवं उच्चार कराने के लिए क्षेत्र के हजारों महिला एवं पुरषों ने अपना परीक्षण कराया। शिविर में सभी तरह की जांच, सभी तरह की दवाएं, सभी बिमारी का नि:शुल्क इलाज भोजन, पेयजल, साफ सफाई तथा कांग्रेसजनों एवं वेलफेयर सोसायटी समाजसेवियों के सेवाभाव ने शिविर में आए लोगों को काफी प्रभावित किया।
शिविर में अपनी सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं के द्वारा शिविर में उपचार कराने पहुँचे मरीजों एवं उनके परिजनों का विशेष ख्याल भी रखा गया। शिविर के आयोजक जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, चिरायु मेडिकल कालेज भोपाल के डॉ गोयनका, ने दोनों दिन पूरे शिविर में घूम घूम कर हर क्षेत्र में अपनी पैनी नजर जमाए रखी जिससे कही भी कोई अव्यवस्था नजर नही आई। विधायक शिविर में आए हर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करते नजर आए।
शिविर में दोनों दिन कुल 15 हजार से अधिक मरीजों ने अपना पंजीयन कराया जिसमे जाँच एवं उपचार के बाद सघन जाँच एवं गंभीर बीमारियों के इलाज एवं ऑपरेशन के लिए 1650 मरीज भोपाल रेफर किये गए ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे चिरायु मेडिकल कॉलेज जुन्नारदेव में अवतरित हो गया हो,इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की मरीजों ने मुक्त कंठ से तारीफ की है। गंभीर बिमारियों का आपरेशन इलाज के लिए बीस बरसों की व्यवस्था की जा रहीं हैं। जिन्हें लगातार अगले 3 दिनों तक भोपाल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
शिविर में काँग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ठ विद्यालय जुन्नारदेव, नगरपालिका जुन्नारदेव, दमुआ, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग जुन्नारदेव, दमुआ, तामिया एवं नवेगांव, महिला बाल विकास, विद्युत विभाग, पेंचव्हेली लाइफ पैरामेडिकल कालेज छिन्दवाड़ा, नेत्र सहायक डॉ यू के नेमा एवं डॉ मोहम्मद याकूब विकास खण्ड जन स्वास्थ्य रक्षक संघ जुन्नारदेव, लोकनिर्माण विभाग, अतिथि शिक्षक संघ, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया , ऐन.सी.सी एवं सफाई कर्मचारियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया शिविर के अंत में विधायक सुनील उईके एवं काँग्रेस नेताओं ने शिविर में आए डॉ गोयनका, विशेषज्ञ चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ एवं उनके साथ आए उनके सहायकों का सम्मान कर शिविर में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया गया। जुन्नारदेव विधानसभा के निवासियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्य करते रहने की आशा की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.