मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाने के महिला आरक्षि रितु कश्यप की टीम ने पीपीगंज नगर के दीप शिखा कन्या इंटर कालेज की छात्राओं को पुलिस पाठशाला लगा कर छात्राओं से संवाद कर सुरक्षा के लिए जागरूक किया है।
इस मौके पर मिशन शक्ति की पीपीगंज थाने की महिला आरक्षि रितु कश्यप ने दीप शिखा कन्या इंटर कालेज की छात्राओं से संवाद करते हुए महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर 1076,181,1090,1098,112, के विषय में बताया तथा कहा कि जब आप सभी घर से बाहर निकल कर आये तो यह देखिए की कहीं आप को असहज महसूस होता है तो तुरन्त थाने के सीओजी नंबर 9454403520 पर फोन करें या फिर 1090 या 112 पर सूचना दें जिससे आप सभी की सुरक्षा और रक्षा हो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी और सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें की बात छात्राओं को बताया है।
इस मौके पर दीप शिखा कन्या इंटर की प्रधानाचार्य आशा त्रिपाठी, महिला आरक्षि ममता यादव, समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए तथा छात्राएं उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.