सपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह का बायान: मिलावटखोरों पर कब कसेंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपना शिकंजा ? | New India Times

निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

New India Times

सपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने बयान में कहा कि इटवा तहसील के अंतर्गत बिस्कोहर व इटवा तहसील का बहुत ही पुराना बाजार है। इस बाजार में गांव व क्षेत्र के सभी लोग सामान और खाद्य पदार्थ लेने के लिए दुकान पर आते हैं। लेकिन दुर्भाग्य अवैध व इंस्पायर खाद्य सामग्री बड़े पैमाने पर पाया जाता और बेचा जाता है जिससे तरह-तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं।

कुछ दिन में दिवाली के त्यौहार आने वाला है खराब खाद्य सामग्री से बनने वाली मिठाइयां धड़ल्ले से बाजार में बिकेंगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नाक के नीचे यह सब नंगा नाच किया जा रहा अधिकारी मौन हैं।

बाजार में नमूना लेकर व जांच करके मिलावटखोरों के ऊपर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्रवाई करें तभी शुद्ध और स्वच्छ खाद्य पदार्थ मिल पाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी व विभाग की टीम निष्पक्षता ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी और अपने अधिकारों का पालन करे, बाजार में शक्ति करे जरुर सुधार होगा।

By nit