गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर म0प्र0 पुलिस की विभिन्न इकाइयों में ‘‘दिशा लर्निंग सेंटर्स’’ स्थापित किये गये हैं। आज ग्वालियर जोन अंतर्गत समस्त इकाइयों में स्थापित किये गये ‘‘दिशा लर्निंग सेंटर्स’’ का पुलिस महानिदेशक म0प्र0 श्री सुधीर सक्सेना(भापुसे) द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। जिसमें ‘‘दिशा लर्निंग सेंटर्स’’ ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, पीटीएस तिघरा तथा विसबल में 13वीं वाहिनी ग्वालियर, 14 वीं वाहिनी ग्वालियर, 18वीं वाहिनी शिवपुरी, 26वीं वाहिनी गुना में स्थापित सेंटर्स का शुभारंभ किया गया।
पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित ‘‘दिशा लर्निंग सेंटर्स’’ के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे), पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अमित सांघी (भापुसे), पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर(भापुसे), श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे(वर्चुअली जुड़े) सहित अति. पुलिस अधीक्षक देहात श्री निरंजन शर्मा, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार, अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस कर्मियों के बच्चे उपस्थित रहे।
आज दिनांक 10.10.2024 को दोपहर 12ः30 बजे ग्वालियर जोन के समस्त जिलों व एसएएफ की वाहिनीयों एवं पीटीएस तिघरा में स्थापित ‘‘दिशा लर्निंग सेंटर’’ का महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री सुधीर सक्सेना(भापुसे) द्वारा एक साथ वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में आईजी ग्वालियर, डीआईजी ग्वालियर, एसपी ग्वालियर व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों सहित दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से लाभान्वित बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े पुलिस अधिकारियों को दिशा लर्निंग सेंटर के गुणवत्ता पूर्ण संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई देकर उनके द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर में उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं के लिए उनकी तारीफ़ भी की गयी और डीजीपी द्वारा बच्चों को उक्त सुविधा का भरपूर लाभ उठाकर अच्छे से पढ़ाई करने व उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
डीजीपी द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर बनाने में सहयोग करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं रक्षित निरीक्षक को बधाई दी और कहा कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को सेंटर के माध्यम से पढ़ाई के लिये अच्छा एवं शांत माहौल मिलेगा और वह बिना किसी शुल्क के इंटरनेट, कम्प्यूटर तथा परीक्षा उपयोगी पुस्तकों का उपयोग कर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक म.प्र. के निर्देश व मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने व करियर को चुनने के उद्देश्य से पुलिस लाईन ग्वालियर में शुरू किया जा रहा दिशा लर्निंग सेंटर काफी उपयोगी है। दिशा लर्निंग सेंटर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई का तो माहौल मिलता ही है साथ ही अन्य बुनियादी सुविधायें जैसे लाईब्रेरी, कम्प्यूटर, इंटरनेट भी उपलब्ध होने से काफी मदद मिलती है।
बच्चों के भविष्य को देखते हुए करियर काउंसलर भी समय-समय पर उपस्थित होकर काउंसलिंग करेंगे जिससे बच्चों के बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिलेगी दिशा लर्निंग सेंटर के शुरू होने से पुलिस लाइन के बच्चे उत्साहित हैं व विभिन्न प्रतियोगिता व शैक्षणिक परीक्षाओं में इसका लाभ ले रहें। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने इस अवसर पर डीजीपी को अवगत कराया कि ग्वालियर के दिशा लर्निंग सेंटर में वर्तमान समय में 80 छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा रहे हैं और उनके लिए अच्छी लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है।
जिससे स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी कर सकें। इस सेंटर में अध्ययन कर पुलिस परिवार के बच्चे एसएससी, सब इंस्पेक्टर, आरक्षक आदि परीक्षाओं में सफल हुए हैं और कुछ बच्चे बैंक, पीएससी, रेल्वे एवं सब इंस्पेक्टर आदि परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह भी वर्चुअली जुड़े और उन्होने पुलिस लाईन में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर की कार्यप्रणाली से डीजीपी मध्यप्रदेश को अवगत कराया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.