मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बरगदही गाँव के बरई टोले के पश्चिम सिवान में बने एक मकान के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश मिली। परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरई टोला निवासी विन्देश्वरी सिंह का भान्जा अंगद सिंह पुत्र रवीन्द्र जो कि अपनी पत्नी व माँ के साथ गाँव के सिवान में बने अपने मकान में रहता था जिसने अज्ञात कारणों से बीती रात फन्दे से लटक कर अपनी जान दे दी जबकि वहीं बगल में ही पत्नी और एक 6 वर्षीय लड़का भी सो रहे थे।
परन्तु उन्हें घटना के समय कुछ भी ज्ञात नहीं हो सका और जब पत्नी पूर्णिमा जगी तो पति को विस्तर पर न पाकर ढूंढने लगी और जब बगल में देखा तो फन्दे से लटकती हुई पति की लाश मिली। वहीं पत्नी ने बताया कि हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी और नवरात्रि के दृष्टिगत कल हम लोगों ने बाजार से आवश्यक सामग्रियों की खरीददारी भी की परन्तु न जाने क्या ऐसा हुआ कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया। इस तरह की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मछली गांव चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप सिंह मय फ़ोर्स के साथ लाश को अपने कब्जे में लेकर जुटे अग्रिम कार्यवाही में।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.