निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
आप लोगों ने मेरा स्वागत अभिनन्दन किया है इसके लिए मैं आप सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने गांव का विकास कार्य करने के लिए नियम कानून समझ लिजिए। काम नहीं मिलने की शिकायत करके अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर मत डालिए। उक्त बातें विधायक इटवा, नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माता प्रसाद पाण्डेय ने शुक्रवार को खुनियांव विकास खण्ड प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही है।
खुनियांव विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बी.डी.सी. प्रतिनिधि अबरार अली चौधरी के नेतृत्व में श्री पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के उपरांत उनका स्वागत एवं अभिनन्नदन कार्यक्रम आयोजित किया था। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि आप क्षेत्र पंचायत सदस्य लोग नेताओं के राजनीतिक लड़ाई में न पड़ो सिर्फ आपने ब्लाक के विकास कार्य पर ध्यान रखो। आप लोग अपने काम का प्रस्ताव निर्माण समिति को दीजिए। निर्माण समिति आप के प्रस्ताव को स्वीकृत करती है। जब आप का प्रस्ताव स्वीकृत न हो तब कहिए। निर्माण समिति में कौन कौन लोग हैं। इसके विषय में पता कर लिजिए। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक काम पाए कि नहीं इससे मतलब नहीं है।
आप लोग यह पता कर लिजिए जिस क्षेत्र में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, उनको मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक निधि से दो-तीन लाख का काम दे दूंगा। जो काम ठेकेदार कर रहे हैं। उसकी गुणवत्ता चेक कर लिजिए। काम की गुणवत्ता ठीक रखिए। आप लोग नियम, समझदारी से बी.डी.ओ. से मिलकर काम करिए। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने 08 बिन्दुओं का एक मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर सपा नेता बेचयी यादव, बहरैची प्रसाद प्रेमी, माते, चन्द्रशेखर पाण्डेय आदि सपा पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य सिद्धार्थनगर दिवाकर उपाध्याय, जिकरूल्लाह, मनोज कुमार, अशोक, मंगल मौर्य, इश्तियाक अहमद आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.