रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, इंदौर (मप्र), NIT:
बड़वानी शहर में पीने के पानी जैसा ही अब घर-घर घरेलू गैस की सप्लाई पाइप लाइन से की जाएगी। इसके लिए जिला का पीएनजी (पाइप नैचुरल गैस) प्लांट शहर में राजघाट रोड पर तैयार किया जा रहा है। जल्द ही शहर में इसकी अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद लोगों को कनेक्शन बांटने का काम किया जाएगा।
बड़े महानगरों की तर्ज पर बड़वानी में भी लोगों को सुविधा मिलेगी। करीब चार माह में पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर लोगों को सुविधा दी जाएगी। सेल्स आफिसर अनिल अलावे ने बताया शहर में पीएनजी प्लांट डालकर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए अडानी ग्रुप काम कर रहा है। वर्तमान सभी कॉलोनियों व लोगों से संपर्क कर गैस कनेक्शन की बुकिंग की जा रही है। इसके बाद कनेक्शन के आधार पर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन डालकर लोगों को सुविधा दी जाएगी। शहर के बाद जिले के अन्य ब्लॉकों में भी प्लांट डालकर कनेक्शन दिए जाएंगे। गैस उपभोक्ता पर एक नजर में 2.68 लाख गैस कनेक्शनधारी, 26 गैस एजेंसियों के माध्यम से रोजाना होती है सप्लाई 850 रुपए की पड़ती है एक गैस टंकी
45 रुपये यूनिट का आएगा उपभोक्ताओं को बिल
घर में उपयोग होने वाली गैस टंकी की कीमत करीब 850 रुपए होती है। इसमें करीब 14 किलो गैस होती है। वहीं इस पाइप लाइन के माध्यम से मिलने वाली गैस 45 रुपए यूनिट के अनुसार मिलेगी, जो 14 यूनिट होने पर करीब 630 रुपए में मिलेगी। एक यूनिट में एक किलो गैस मिलेगी। इसका हर माह बिजली, पानी सहित अन्य बिल जैसा बिल दिया जाएगा। अभी सिलेंडर खत्म होने पर रिफिलिंग के लिए लोगों को मशक्कत करना पड़ती है, उससे मुक्ति मिल जाएगी। टंकी आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
हल्की होती है गैस लीकेज होने पर हवा में तुरंत उड़ जाती है
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया पाइप लाइन से घर तक सप्लाई करने वाली गैस बहुत ही हल्की होती है, जो लीकेज व अन्य समस्या होने पर तुरंत हवा में उड़ जाती है। इससे आगजनी जैसी घटना से मुक्ति मिल जाएगी। लाइन में कोई भी खराबी होने पर इसकी सूचना कंपनी के आफिस में मिल जाएगी। इससे उसके कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर दुरुस्त कर देंगे। इसके लिए कंपनी में लाइन में ट्रैकर भी लगाकर रखा है। ताकि दुर्घटना से बचाव किया जा सके।
आसपास के जिले में नहीं है प्लांट, गैस वाहनों को सुविधा
पाइप लाइन से गैस सप्लाई करने की सुविधा आसपास के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, धार सहित अन्य जिलों में नहीं है। बड़वानी ऐसा पहला जिला है, जहां पर पाइप लाइन से गैस सप्लाई की सुविधा लोगों को दी जा रही है। अब तक इंदौर, भोपाल जैसे बड़े महानगरों में इस तरह की सुविधा दी जा रही है। सीएनजी गैस पंप नहीं होने से लोगों को इंदौर तक दौड़ लगाना पड़ती है। यहां पर प्लांट डलने से अब सीएनजी वाहन चलाने वाले उपभोक्ताओं को भी सुविधा मिलेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.