दानिश आज़मी, भिवंडी/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश सचिव भिवंडी पश्चिम विधानसभा के प्रभारी रियाज़ आज़मी ने पांचवें कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष मुनव्वर शेख, पूर्व नगर सेवक फ़राज़ बाबा, जलीस आज़मी, रियाज़ शेख समेत पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सपा नेता रियाज़ आज़मी ने मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों की पार्टी है, उत्तर प्रदेश में आए लोकसभा नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समाजवादी सर्व धर्म सद्भाव में विश्वास रखती है। जाति, धर्म और पंथ में बिना भेदभाव के काम करती है। उत्तर प्रदेश की जनता ने सभी पार्टियों को नकार दिया और समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिम्मत देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के हित में काम करें जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। पश्चिम विधानसभा में पांच कार्यालय की जरूरत पर उन्होंने कहा कि शहर की झुग्गी झोपड़ी में बसने वाले गरीब लोगों तक पार्टी के जरिए किए जाने वाले काम पहुंचे और लोग लाभ उठा सकें इसीलिए ये कार्यालय खोले जा रहे हैं, शहर के लोगों के इलाज के लिए मेडिकल वैन शुरू की गई है जो पश्चिम विधानसभा के गली मोहल्लों में लोगों का इलाज करने का काम काफी तेजी से हो रहा है। लोगों को एक और सबसे बड़ी परेशानी सरकारी दस्तावेजों हासिल करने में हो रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए एक जगह पर सभी काम जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, समेत अन्य तमाम जरूरी दस्तावेज़ की औपचारिकता उनकी दक्ष टीम के द्वारा शहर के चार इलाकों में पहले से किया जा रहा है, अब ये काम शहर जैतूनपूरा मंगल बाजर स्लीप में शुरू हो जाएगा इससे स्थानीय नागरिकों को अपने दस्तावेज़ बनवाने के लिए सरकारी आफिस का चक्कर लगने की आवश्यकता नहीं होगी और नागरिकों आसानी से समाजवादी पार्टी कार्यालय में तमाम समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

इस मौके पर रियाज आजमी द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्यों और पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर बड़ी संख्या में भिवंडी पश्चिम युवा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जिन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता देते हुए बड़ी संख्या में पार्टी में पद दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.