रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा रंगपुरा स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रोस्थेटिक और ओर्थोटीक कार्यशाला की कार्यपद्धति देखकर प्रोस्थेटिक लेग और हेण्ड बनाने की विधि के बारे में और उसमें प्रयुक्त मटेरियल से अवगत हुये।

इसी के साथ कलेक्टर ने मानसिक दिव्यांग कक्ष में स्पेशल एजुकेटर से चर्चा की गई, स्पीच थेरेपी और ऑडियोलॉजी कक्ष, फिजियो थेरेपी कक्ष में प्रतिदिन आने वाले मरीजों व शुल्क की जानकारी ली गई। इसी के साथ कलेक्टर द्वारा सीडब्लूएसएन (चिल्ड्रन विथ स्पेशल नीड्ज) हॉस्टल का भ्रमण किया जाकर सफाई व रख-रखाव के निर्देश दिए गये।

इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र में सेंसरी गार्डन और पूर्ण अंधत्व बच्चो के लिए लेब बनाये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने और पुनर्वास केंद्र के रंग-रोगन संबंधित कार्यो को किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग पंकज सावले, जिला दिव्यांग पुनर्वा स केंद्र के प्रबंधक शेलेन्द्रसिंह राठौर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
