सारथी की रसोई ने बड़ौत में कराया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

सारथी की रसोई ने बड़ौत में कराया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन | New India Times

जनपद बागपत के बड़ौत नगर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 16 वीं रसोई लगायी गयी, जिसमें आमजनों, गरीबों, मज़दूर वर्ग, रिक्शा चालक, राहगीरों आदि को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन कराया गया। सारथी की रसोई में उपजिलाधिकारी अमरचंद वर्मा, बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत, रामचरित मानस अध्य्क्ष आनंद वर्मा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और सारथी की रसोई में हजारों लोगों को भोजन कराया। इस बार सारथी की रसोई में लोगों को आलू-पुरी और रायता दिया गया।

सारथी की रसोई ने बड़ौत में कराया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन | New India Times

इस अवसर पर आये अतिथियों ने सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता सहित समस्त टीम की प्रशंसा की और उनके द्वारा समाजहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। वन्दना गुप्ता ने बताया कि हर महीने की 1 तारीख को सारथी की रसोई का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोगों को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। अगर कोई 5 रूपये देने में असमर्थ है तो उसको निःशुल्क भरपेट भोजन सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा कराया जाता है।

सारथी की रसोई ने बड़ौत में कराया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन | New India Times

बताया कि उनकी संस्था द्वारा सर्दियों में गरीब लोगों को कम्बल वितरण, गौशाला में गायों की देखभाल करना- उनको भोजन कराना, बंदरों के लिए समय-समय पर खाने की व्यवस्था करना, जरूरतमंद गरीब लोगों की सहायता करना, ब्लड कैम्प का आयोजन करना व ज़रूरत के समय लोगों को खून उपलब्ध कराना आदि अनेकों समाजहित से जुड़े कार्य किये जाते हैं, जिसमें उनके पति विकास गुप्ता व फाउंड़ेशन से जुड़े सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वंदना गुप्ता व विकास गुप्ता ने सारथी की रसोई में सहयोग करने के लिए अतुल पंवार रधुवंशी, पटवारी शैलेश, मीता अरोरा, शिवानी जैन, जया वाधवा, बबीता, ममता अरोरा, विकास गुप्ता, रजनीश जैन, अनिल अरोरा, सचिन खोखर, अंकुज खोखर, विपिन सिंघल, सत्यम जैन, सुनील सैनी, दीपांशु वर्मा आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading