मामूली बात को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 22 घायल, 14 की हालत गंभीर | New India Times

तारिक खान, रायसेन ( मप्र ), NIT; ​मामूली बात को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 22 घायल, 14 की हालत गंभीर | New India Timesथाना क्षेत्र गैरतगंज के ग्राम जमुनिया कलां में गुरुवार को दो पक्षों में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में दोनो पक्षों के लगभग 22 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव के मददेनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुरानी रंजिश को झगड़े का कारण बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह कमलेश गौर एवं दौलतसिंह धाकड़ के परिवारों के बीच तेज गाना बजाने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई जिसको लेकर दोनो ही पक्षों के लोग गैरतगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के गांव वापस लौटते हुए फिर से झगड़े की शुरूआत हो गई, जिसमें दोनो पक्षों के लोगो ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं। जिससे लगभग 2 दर्जन लोग घायल होकर खून में लथपथ हो गए। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों ही पक्षों के लोगों को गैरतगंज लाया गया तथा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। ​मामूली बात को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 22 घायल, 14 की हालत गंभीर | New India Times

  घायलों के नाम:-

 घटना में एक पक्ष के कमलेश गौर, धनसिंह गौर, ओमप्रकाश गौर, बहादुर सिंह गौर, नरेन्द्र गौर, मदनगोपाल गौर, लक्ष्मण गौर, भीकम गौर, आनंद सिंह, अरविंद सिंह, लक्ष्मीबाई , भागवती बाई, केराबाई एवं संगीता बाई तथा दूसरे पक्ष के दौलत सिंह धाकड़, काशीराम , जयहिन्द, लक्ष्मण सिंह, भीकमसिंह , रामकुवंर बाई , सरनसिंह एवं हरिनारायण बुरी तरह जख्मी हुए हैं, इन लोगों में 14 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल रायसेन रेफर कर दिया गया है। 

 थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने NIT सांवाददाता को बताया कि झगड़े की इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading