मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें नवरात्र प्रारंभ हो रही है। जिसकी तैयारियां चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि सभी दुर्गा पंडालों में नियमित रूप से साफ सफाई, और अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेना आवश्यक है। आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए देर रात 10 बजे के पूर्व डीजे व लाउडस्पीकर बंद करना अनिवार्य है। वहीं दुर्गा पंडालों में आग बुझाने के लिए रेत ओर पानी की बाल्टी भरकर रखें आग लगने से बचा जा सके रामलीला और दशहरा के आयोजन वाले स्थानों राजनैतिक भाषण ना हो त्योहारों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया दशहरे में नगर के भीतर नो एंट्री लगाएं दुर्गा पंडालों समिति को निर्देश दिए कि विसर्जन करने के लिए रात में ना निकले विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था गोताखोरों अस्थाई बैरिकेडिंग करने और दुर्गा पंडालों में विभाग आवश्यक फोन नंबर की सूची चस्पा करें। इस अवसर पर एसडीम सुश्री नेहा सोनी, एसडीओपी केके अवस्थी, नगर पालिका अकाउंटेंट मुकेश चौरसिया, जेई डीके डेहरिया और शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार मौजूद रहे।