रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोल, झाबुआ (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने जिले में सात मोर्चा के जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है। उक्त सभी प्रभारी अपने-अपने मोर्चे के जिलाध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।
अजय पोरवाल को जिला प्रभारी युवा मोर्चा, समर्थ उपाध्याय जिला प्रभारी किसान मोर्चा, बहादुर हटीला को जिला प्रभारी अजजा मोर्चा, दिनेश अमलियार जिला प्रभारी पिछडा वर्ग, दीपमाला बामनिया जिला प्रभारी महिला मोर्चा, शैलेन्द्र सिसोदिया जिला प्रभारी अजा मोर्चा और पीटर बबेरिया को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।