जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल पुलिस द्वारा दत्ता कॉलोनी वाले जैन मंदिर चोरी का खुलासा 3 दिन में करके 2 मूर्तियां और सभी चांदी सोने के आभूषण बरामद किये।

जैन समाज द्वारा DCP zone 3 श्री रियाज इकबाल और कोहेफिजा थाना प्रभारी श्री बृजेंद्र मर्शकोले तथा उनकी टीम का लालघाटी के बड़े जैन मंदिर पर बुलाकर सम्मान किया गया। इसमें जैन समाज के भोपाल के सभी वरिष्ठ गणमान्य लोग और महिलाएं भी थी। जैन सामाज ने पुलिस की मेहनत और त्वरित कार्रवाई की सराहना की और भोपाल पुलिस पर भरोसा और विश्वास जताया। जैन समाज द्वारा 51-51 हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की।