यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान युवा कांग्रेस के निर्देशन में जिला धौलपुर गांधी वाटिका पर रविंद्र कुमार मौर्य प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती युवा साथियों के साथ मनाई गई जिसमें इब्राहिम खां (लोकसभा प्रभारी चुनाव प्रबंध टीम) द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधीजी को याद किया एवं अपने विचार रखें हम सबको गांधी जी के विचारों पर चलकर प्रेम-भाव एवं भाईचारे के साथ रहना चाहिए कार्य छोटा हो या बड़ा जिम्मेदारी के साथ पूरे पूरा करें रविंद्र मौर्य जी ने बापू के विचार रखते हुए कहा हम सभी युवा साथियों को सीख लेनी चाहिए एवं बापू जी के सपनों को साकार करने के लिए उनके पद चिन्हों पर चलकर आज के युवाओं को स्वरोजगार करना चाहिए एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को अपना धर्म समझे संप्रदायिक दंगो एवं नफरत फैलाने वाले लोगों को गांधी जी की विचारधारा से उनके भाव एवं विचारों को बदलकर उन्हें मानव कल्याण के लिए प्रेरित करें समस्त मानव जाति को अहिंसा का पालन करके स्वराज बनाना चाहिए गांधी जयंती के इस अवसर पर अशोक शर्मा सुरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह सुग्रीव शर्मा पवन कुमार बंटू धौर्य पुष्पेंद्र कुमार अगेश पालीवाल मदनलाल विशाल जाटव क्षितिज बघेल सहित युवा गांधीवादी साथी उपस्थित रहे।