अंकित तिवारी, नई दिल्ली, NIT:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आगामी 30 नवम्बर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सवी 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का लोगो शिलांग में चल रही अखिल भारतीय पदाधिकारी बैठक में एबीवीपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य निधि त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय मंत्री अंकिता पवार द्वारा जारी किया गया। आगामी अधिवेशन अभी तक का सबसे बड़ा अधिवेशन होगा, जिसमें लगभग 10 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्तमान समय में 44 लाख से अधिक सदस्यों वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हित एवं उन्नयन हेतु कार्यरत रहता है। आज परिषद की इकाइयां देश के सभी परिसरों में विद्यार्थियों के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य कर रही हैं। वर्तमान में अभाविप की कार्य पद्धति एवं कार्य एक विराट स्वरूप ले चुका है, शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने के साथ अपने आयामों के माध्यम से एबीवीपी सामजिक मुद्दों के समाधान हेतु भी कार्यरत है। दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का यह महासंगम एक महत्वपूर्ण, दर्शनीय, ऐतिहासिक क्षण होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रांत के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, “यह दिल्ली प्रांत के कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष का विषय है की इस वर्ष एबीवीपी के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य आयोजन करने का अवसर दिल्ली प्रांत को प्राप्त होगा। जिसमें विभिन्न विभिन्न प्रांत से आये छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता देश की संस्कृति, शिक्षा एवं सुरक्षा जैसे विषयों पर मंथन करेंगे । राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीयता का भाव देखने को मिलेगा इसके साथ ही अधिवेशन में दिव्य और भव्य लघु भारत का भी दर्शन होगा तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों में अलग भाषा-अलग वेश के समागम से भारत की एकता और अखंडता का दिव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। दिल्ली प्रांत के कार्यकर्ता लगातार देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले प्रतिभागियों के स्वागत के लिए अत्यंत उत्साह के साथ तैयारियों में लगे हैं।”
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.