जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस एवं स्काउट गाइड ने किया स्वच्छता पखवाड़े का प्रारम्भ | New India Times

इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस एवं स्काउट गाइड ने किया स्वच्छता पखवाड़े का प्रारम्भ | New India Times

जिला संघ गुना जिला अध्यक्ष तरूण राठी, जिला कमिश्नर चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संचालित भारत स्काउट एवं गाइड एवं जूनियर यूथ रेडक्रॉस द्वारा आज स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ रेडक्रॉस भवन में रक्तदान कर प्रारंभ किया। रेडक्रॉस कांउन्सलर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी, एवं नीतेश जैन क्वाटर मास्टर, रोवर केशव अन्नोटिया ने रक्तदान करके किया। इसके बाद जिला चिकित्सालय परिसर में एवं रेल्वे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।

जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस एवं स्काउट गाइड ने किया स्वच्छता पखवाड़े का प्रारम्भ | New India Times

इस अवसर पर सचिव प्रताप नारायण मिश्रा, राखी नामदेव, डी ओ सी गाइड अरूणा शुक्ला, भावना जैन,रवि पलिया, मनीष चामलीकर, भारती चौहान,रेंजर प्रियंका धाकड़, आरती जाटव, रचयिता सिसोदिया, अलीशा खान, आराधना भार्गव, शिवानी अहिरवार, प्रताप रजक, आलोक अहिरवार, आदर्श प्रजापति, साजिया खान,मंजू साहू, सौरभ, राधामोहन, आशीष, विष्णु यादव कुशाग्र ब्रह्मभट्ट, एम एल वी, कन्या कैण्ट, वंदना स्कूल के रेडक्रॉस, स्काउट गाइड आदि उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d