मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड व वर्ल्ड सूफ़ी फ़ोरम के फॉउंडर व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत अल्लामा मौलाना सय्यद मुहम्मद अशरफ़ अशरफ़ी जीलानी किछौछवी साहब किबला (अशरफ ए मिल्लत) दो दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर तशरीफ़ लाए। इस दौरान हज़रत ने जल्सा ए ईद मीलादुन्नबी में शिरकत करके सम्बोधित किया और शहर भर के उलमा, मशाइख़ और दानिशवरों से और चाहने वालों से मुलाक़ात की। ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड यूथ विंग के नायब सद्र क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी साहब (देवास) की ख्वाहिश पर मदरसा हलीमा सादिया के बानी अलहाज क़ारी शोएब चिश्ती lको ऑल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड का ज़िला सद्र मुंतख़ब किया। इस मौक़े पर सभी हाज़िरीन के अलावा इष्ट मित्रों, दोस्त एहबाब आदि ने क़ारी शोएब चिश्ती को मुबारकबाद दी और अपनी ख़ुसूसी दुआ से नवाज़ा।