रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
10 दिवसीय गणेश उत्सव की जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही धूम शुभ मुहूर्त में जगह-जगह विराजे भगवान गणपति गजानंद की प्रतिदिन आरती की गई।
इसी के चलते मेघनगर का राजा नगर के बस स्टैंड पर विराजमान भगवान श्री गणेश को गोकुल ग्रुप के सदस्यों द्वारा 56 भोग लगाकर प्रतिदिन महा आरती नगर के जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों एवं गोकुल ग्रुप के सदस्यों ने की अंतिम दिन समाजसेवी उद्योगपति श्री अनिल दुबे ने भी माहा आरती का लाभ लिया।

इसी के चलते मेघनगर की शान और मध्य प्रदेश के लोकप्रिय समाजसेवी श्री सुरेश चंद जैन पप्पू भैया ने भी साईं चौराहे प्रजापति ग्रुप के आग्रह पर कुमार मोहल्ले में विराजमान भगवान गणपति गजानंद की महा आरती की साथ ही सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भी आरती का लाभ लिया।
आनंद चौदस पर रिमझिम फुहारों के चलते झांकियां का कारवां देर रात्रि तक चलता रहा।
गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ अंतिम विदाई दी गई।