बुरहानपुर विधायक शेरा भैया एवं कांग्रेस कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर विधायक शेरा भैया एवं कांग्रेस कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद | New India Times

बुरहानपुर में आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के पर्व पर आयोजित जश्न में विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया एवं बुरहानपुर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने ईद की मुबारकबाद दी। इस पर्व को ईदों की ईद कहा जाता है। क्योंकि इस दिन अल्लाह के दूत पैगंबर ए खुदा ताजदारे मदीना हज़रत मुहम्मद मुस्तफा SAW की जयंती होती है। पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती होने के कारण इस पर्व को महत्वपूर्ण माना जाता है।

बुरहानपुर में इस पर्व पर खासा उत्साह रहता है। ठाकुर नवल सिंह परिवार द्वारा स्व. शिवकुमार जी के स्टेचू के पास जलसे में पधारे धार्मिक कोलमैन आए दिन और मुस्लिम धर्मअवलंबियों का स्वागत कर सभी को स्वल्पाहार वितरण कर मुबाकरबाद दी। इस दौरान डा. एसएम तारिक, महेंद्र चौकसे, डा अनिल मिसाल, शिफाकत हुसैन, विक्की, शेख़ अनीस, अखतर अली, इरशाद सहित सभी साथियों ने स्वागत किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d