मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर में जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज जनों द्वारा शहर में कदीमी जुलूस निकाला गया। सुबह 8 बजे मदरसा जामिया अशरफिया लोहार मंडी बुरहानपुर से शुरू हुआ। जो विभिन्न मोहल्लों और स्थानों से होता हुआ शहर भर में घुमा जिसका समापन हिंदुस्तानी मस्जिद ग्राउंड पर हुआ। दाऊदी बोहरा समाज जनों द्वारा अंडा बाजार से मुस्लिम उलेमाओं सहित जुलूस का फूलों से भव्य स्वागत किया गया।
अंजुमन जकवी जमात कमेटी के जनसंपर्क समिति के प्रमुख मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया दाउदी बोहरा समाज के मुल्ला जफर हुसैन खान बहादुर, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, शेख मंसूर सेवक, मोहम्मद मर्चेंट, मुल्ला हुजैफा अंडे वाला, ऑन अहमद लुकमान जी, जोहेर हुसैन नल वाला, तालिब भाई शमीम, अब्बास कालिया वाला, अब्दुल हुसैन आदि ने सभी का जोरदार इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी। बोहरा समाज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज़ करने में समाजसेवी मोहम्मद मर्चेंट की सक्रिय भूमिका थी।