मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

इंतेज़ामिया कमेटी मस्जिद नवाज़ अली दाउदपुरा बुरहानपुर की ओर से जानकारी में बताया गया है कि 27 सितंबर 2023 बमुताबिक़ 11 रबी उल अव्वल बरोज़ बुध को मस्जिद सैयद नवाज़ अली दाउदपुरा बुरहानपुर में दरसे हदीस का आगाज़ होने जा रहा है और नमाज़ ए मगरिब की इमामत औलादे मख़दूम सिमनां हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद हमज़ा अशरफ अशरफियुल जीलानी किछौछवी फरमाएंगे। इसके बाद दरसे हदीस का आगाज़ फरमाएंगे। इसके बाद बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़,पीरे तरीक़त नबीरा ए शैखुल कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला अपने मखसूस अंदाज़ में दुआ फरमाएंगे। मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी के तमाम अराकीन और ओहदेदारान ने सर्व मुस्लिम समाज जनों और धर्म प्रेमी जनता से इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने और दोनों आयोजन में शिरकत करने की अपील की है।