मस्जिद सैयद नवाज़ अली में बुधवार 27 सितंबर 2023 से दरसे हदीस का आगाज़ | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मस्जिद सैयद नवाज़ अली में बुधवार 27 सितंबर 2023 से दरसे हदीस का आगाज़ | New India Times

इंतेज़ामिया कमेटी मस्जिद नवाज़ अली दाउदपुरा बुरहानपुर की ओर से जानकारी में बताया गया है कि 27 सितंबर 2023 बमुताबिक़ 11 रबी उल अव्वल बरोज़ बुध को मस्जिद सैयद नवाज़ अली दाउदपुरा बुरहानपुर में दरसे हदीस का आगाज़ होने जा रहा है और नमाज़ ए मगरिब की इमामत औलादे मख़दूम सिमनां हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद हमज़ा अशरफ अशरफियुल जीलानी किछौछवी फरमाएंगे। इसके बाद दरसे हदीस का आगाज़ फरमाएंगे। इसके बाद बशीरी गुलशन के चश्मे चिराग़,पीरे तरीक़त नबीरा ए शैखुल कबीर हज़रत अल्लामा मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही क़िब्ला अपने मखसूस अंदाज़ में दुआ फरमाएंगे। मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी के तमाम अराकीन और ओहदेदारान ने सर्व मुस्लिम समाज जनों और धर्म प्रेमी जनता से इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने और दोनों आयोजन में शिरकत करने की अपील की है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: