ग्वालियर शहर में उत्पात मचाने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर शहर में उत्पात मचाने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | New India Times

ग्वालियर शहर में कल कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पात मचाया जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। कल के उपद्रवकारियों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 11 उत्पातियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उत्पात में शामिल अन्य आसमाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है और चिन्हित करने के उपरान्त उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। पुलिस व प्रशासन के सख्त रूख के बाद शहर में स्थिति पूर्ण नियन्त्रण में है। पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर 07 फिक्स पिकेट प्वाइंट लगाए गए हैं। ग्वालियर पुलिस के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है और पुलिस द्वारा आसमाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई है कि अगर किसी के भी द्वारा शहर का माहौल व शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ग्वालियर पुलिस लोगों से अपील करती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ग्वालियर शहर में उत्पात मचाने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | New India Times

फ्लैग मार्च:- आज पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) के निर्देश पर त्यौहारों जिसमें विशेषकर गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी और मिलाद-उन-नवी तथा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात/अपराध) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है।

ग्वालियर शहर में उत्पात मचाने वाले 11 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | New India Times

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने आम लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण रूप माहौल बनाये रखने की अपील की और कहा कि सभी लोग सामाजिक समरसता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रहें। और पुलिस द्वारा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों जिसमें विशेषकर गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी और मिलाद-उन-नवी तथा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: