रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर स्थानीय आइडियल स्कूल परिसर में प्रतिवर्ष गणेश उत्सव के दौरान बिल्व पत्र मंडल द्वारा गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है। यहां प्रतिदिन आरती के साथ विशेष धार्मिक आयोजन भी होते हैं किए जो पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र है।

इसी क्रम में रात्रि में विशेष भजन का आयोजन सुसायटी वार्ड की महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
महिलाएं विशेष ड्रेस कोड में नजर आई।
महिलाए एवं बालिकाओं ने भगवान गणेश के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।