जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज मंगलवार को जनसुनवाई ली गई। प्रार्थिया श्रीमती सन्तु पति स्व हीरासिंह परमार वार्ड क्रमांक 02 आवास कॉलोनी मेघनगर द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि प्रार्थिया अन्त्योदय कार्ड धारक है परन्तु उन्हें पात्रता पर्ची अनुसार अनाज नहीं दिया जा रहा है। प्रार्थिया को 35 की जगह मात्र 5 किलो अनाज ही दिया जा रहा है, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर विक्रेता विजय ने प्रार्थिया से ओटीपी लेकर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत को हटवा दिया गया।

अतः प्रार्थिया ने विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पात्रता पर्ची अनुसार अनाज का लाभ प्रदान करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थिया वंदना दीक्षित निवासी थांदला द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उनके पति पवन दीक्षित अ.जा.सेवा सहकारी संस्था थांदला में कार्यरत है, पवन दीक्षित को संस्था द्वारा माह जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक 8 माह एवं अक्टूबर 2022 से अगस्त 2023 तक 10 माह का वेतन संस्था प्रबंधक आदिम जाति थांदला एवं संस्था प्रशासक द्वारा नहीं दिया जा रहा है एवं उपस्थिति रजिस्टर भी छुपा दिया जाता है अतः प्रार्थिया ने अपने पति का 18 माह का वेतन पूर्वानुसार दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

प्रार्थी दुर्गेश सिंह पंवार निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ द्वारा बताया कि वे 60 प्रतिशत दिव्यांग एवं शिक्षित बेरोजगार है, दुर्गेश की पुत्री डाउन सिंडोम नामक बीमारी से ग्रस्त है एवं 70 प्रतिशत दिव्यांग है, जिसके इलाज के लिए प्रार्थी को पैसो की आवश्यकता है, अतः प्रार्थी ने जिला शासकीय अस्पताल कम्पाउंड में चाय नाश्ते की कैंटीन हेतु स्थान उपलब्ध करवाने का निवेदन किया।प्रार्थिया दुर्गाबाई पति प्रेमचन्द्र सोलंकी निवासी सलुनिया बड़ा के पति की मृत्यु 1 सितम्बर 2021 को हो गई थी, प्रार्थिया ने संबल योजना का लाभ दिए जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पंचयत गोपालपुरा के निवासियों द्वारा गोपालपुरा के डामोर फलिए में नवीन हैंडपंप खनन करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 55 आवेदन आए। सम्बंधित अधिकारियो को प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा एवं सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d