इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

वोटर कार्ड न मिलने से मतदाताओं को विगत कुछ दिनों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुना जिले के निवासी गोविंद राव मोरे “रिटायर्ड लेक्चर” ने संवाददाता को बताया कि पहले हम सभी परिवार के सदस्य अशोक नगर निवास करते थे। और कुछ वर्षों से रिटायरमेंट होने के बाद वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी में निवास करने लगे हैं। अशोक नगर मतदाता बीएलओ के पास सभी सदस्यों के वोटर कार्ड के कागजात जमा करने के बाद गुना बीएलओ के पास जाकर संपर्क किया, और सभी सदस्यों के वोटर कार्ड के कागजात विधिवत दिनांक 8/ 12/2022 को गुना के पते पर जमा कर दिए, और कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, अभी तक घर के सभी सदस्यों को घर के पते पर वोटर कार्ड नये प्राप्त नहीं हुए हैं। और गुना बीएलओ से संपर्क किया तो उनका यह कहना है घर के पते पर सभी सदस्यों के वोटर कार्ड आ जाएंगे और अभी तक आए नहीं। धीरे-धीरे साल भर होने वाला है। मतदाता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है। जिससे की मतदाताओं को वोट डालने के लिए बिना वोटर कार्ड के परेशान ना होना पड़े।