वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव मोहमदाबाद में आवला धर्म काटा के निकट खेतों में जानवरों के लिए चारा लेने गये किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से किसान गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों के शोर मचाने पर बाघ के खेतों में घुस जाने से घायल किसान ने भाग कर अपनी जान बचाई। एंबुलेंस के द्वारा घायल किसान को सीएससी गोला में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मोहमदाबाद निवासी सोबरन लाल 37 वर्ष पुत्र श्री राम गुरुवार सुबह 9 बजे अपने घर से गांव के सुधीर पुत्र कामता के साथ जानवरों के लिए चारा लेने आवला धर्म काटा के पास खेतों में गया था। जैसे ही गन्ने के खेत के निकट पहुंचा तभी झाड़ी में बैठे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने सोबरन लाल के गर्दन को पकड़ लिया। इसी दौरान सोबरनलाल का साथी सुधीर किसी तरह वहां से भाग कर शोर मचाया। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण एकत्र होकर शोर मचाने पर बाघ खेतों की ओर भाग गया। जब तक बाघ ने सोबरन लाल की गर्दन व चेहरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों के सूचना देने पहुंची एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी गोला भेजा गया। जहाँ घायल का इलाज किया जा रहा है।
बाघ का हमला होने की खबर आस पास के गांव में आग की तरह फैल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे हैदराबाद पुलिस व वन विभाग की टीम में राम नरेश डिप्टी, रेजर, माया प्रकाश वन दरोगा, रोहित श्री वास्तव वन दरोगा, संजय बाचर ने घायल किसान को सीएचसी गोला में भर्ती कराकर घायल किसान के परिवार वालों को वन विभाग ने आर्थिक सहायता के रुप में 5000 हजार रुपये दिये और ग्रामीणों को बाघ के प्रति जागरूक किया गया। इन दिनों महेशपुर वन रेज क्षेत्र में बाघ के हमले से मौतों का सिलसिला जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.