मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सोमवार को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसाली, ग्राम नागझिरी, ग्राम सिरपुर व अन्य क्षेत्रों में अति वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मुलाक़ात की तथा खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया। विधायक श्रीमती कास्डेकर ने निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों से चर्चा कर नेपानगर विधानसभा के प्रभावित क्षेत्रों के खेतों में केला, मक्का, सोयाबीन, कपास, फसलों का आंकलन करने को कहा और किसानों को आश्वासन दिया कि पूरी तरह से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी। विधायक श्रीमती कास्डेकर ने किसानों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि आप चिंता ना करें, प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है। प्रभावित फसलों को मुआवज़ा जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरूण पाटिल, जिला मंत्री ओम चौकसे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गजराज राठौड़, पवन लहासे, मनोहर बोबड़े, विजय चौधरी, नितेश भालेराव सहित अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *