मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

नगर निगम कार्यालय में सोमवार शाम गणेशोत्सव की तैयारियों लेकर बैठक हुई। नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने शहर के मुख्य मार्ग, जहां से गणेश प्रतिमाएं गुजरती हैं, उन सड़कों के गड्ढों के भराव को लेकर निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में महापौर श्रीमती पटेल ने सख्त लहजे में निगम अफसरों से कहा कि शहर के 1 से 48 वार्डों की सड़कों के गढ्डों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। सड़कों पर हुए गड्ढों में मुरूम और चूरी डाली जा कर दुरुस्त करें। जिसमें मुख्य मार्ग व वार्ड में जिन स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित है, उन स्थानों की सड़कों को विशेष रूप से दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा गणेशोत्सव प्रारंभ होने वाला है, निगम के अधिकारी-कर्मचारी बैठक में मिले दिशा निर्देशों का पालन करें। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *